Author(s):
हिमांशु मिश्रा, इन्दू मिश्रा
Email(s):
himashumishra392@gmail.com
DOI:
10.52711/2454-2679.2023.00037
Address:
हिमांशु मिश्रा1, प्रो. (डॉ.) इन्दू मिश्रा2
1शोध छात्र (जे.आर.एफ.), भूगोल विभाग, वी.एस.एस.डी. कॉलेज, कानपुर(उ.प्र.)
2प्रोफेसर, भूगोल विभाग, वी.एस.एस.डी. कॉलेज, कानपुर (उ.प.)
*Corresponding Author
Published In:
Volume - 11,
Issue - 4,
Year - 2023
ABSTRACT:
जनसंख्या गत्यात्मकता जनसंख्या के विभिन्न जनांकिकीय संघटकों में समय के अनुसार हुए परिवर्तनों और क्षेत्र विशेष में इन परिवर्तनों के कारण उत्पन्न हुए प्रभावों के समग्र रूप में अध्ययन और विश्लेषण से सम्बन्धित है। जनसंख्या गत्यात्मकता के अन्तर्गत इसके विभिन्न घटक जैसे जन्म दर और मृत्यु दर, जनसंख्या वृद्धि, प्रजननता, मर्त्यता, जनसंख्या प्रवास नगरीकरण लिंगानुपात आयु संरचना, जनसंख्या घनत्व धर्म, भाषा आदि मात्रात्मक वस्तुस्थित परक अवधारणओं के आधार पर क्षेत्र विशेष में हुए सामाजिक-आर्थिक परिवर्तनों का अध्ययन किया जाता है। प्रस्तुत शोध पत्र में अमेठी जनपद (उ0प्र0) के जनसंख्या गत्यात्मकता का अध्ययन और विश्लेषण शामिल है। जनसख्या ही वह प्राथमिक कारक है, जो संसाधनों के पूर्ण समावेशी संसाधन दोहन को सुनिश्चित करता है। शोध हेतु साक्षात्कार और प्रश्नावली विधि से अध्ययन क्षेत्र में प्राथमिक आंकड़ों को संग्रह किया गया है। तथ्यों की स्पष्टता और विश्लेषण हेतु सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं तथा पत्र पत्रिकाओं से प्राप्त सांख्यिकीय आंकड़ों का प्रयोग किया गया है। सामाजिक आर्थिक तथ्यों के विश्लेषण हेतु यथा स्थान पर ग्राफ, रेखा चित्र व मानचित्रों का प्रयोग किया गया है। प्रस्तुत शोध पत्र गुणात्मक विश्लेषणात्मक प्रकृति का है। अध्ययन क्षेत्र के समग्र समावेशी विकास हेतु जनसंख्या गत्यात्मकता के मात्रात्मक तथ्यों द्वारा प्राप्त निष्कर्षों द्वारा सुझावकारी प्रस्ताव प्रस्तुत कर सामाजिक न्याय और सामाजिक आर्थिक विकास सुनिश्चित करना शोध पत्र का मुख्य उद्देश्य है। जिससे की शोध पत्र के प्राप्त निष्कर्षों द्वारा सरकार योजना और नीतियों के निर्माण हेतु क्षेत्र के समावेशी विकास हेतु प्रयोग कर सके।
Cite this article:
हिमांशु मिश्रा, इन्दू मिश्रा. जनसंख्या गत्यात्मकता का एक भौगोलिक अध्ययनः अमेठी जनपद (उ0प्र0) के विशेष संदर्भ में. International Journal of Advances in Social Sciences. 2023; 11(4):230-5. doi: 10.52711/2454-2679.2023.00037
Cite(Electronic):
हिमांशु मिश्रा, इन्दू मिश्रा. जनसंख्या गत्यात्मकता का एक भौगोलिक अध्ययनः अमेठी जनपद (उ0प्र0) के विशेष संदर्भ में. International Journal of Advances in Social Sciences. 2023; 11(4):230-5. doi: 10.52711/2454-2679.2023.00037 Available on: https://ijassonline.in/AbstractView.aspx?PID=2023-11-4-6
संदर्भ सूची:-
1. Abidum, J.O: (1983) Accelerated Urbanization and the Problem of Urban Peripheries, the case of Nigeria, India Journal of Regional Science. P. 1-7
2. Northan, R.M. (1975): Urban Geography, John Willey & Sons, New York. P. 11-17
3. District census hand book, Amethi, 2022 P. 1-28
4. Mishra, H.N. (1987) Rural Geography, Heritage Publishers, New Delhi. P. 15-27
5. मौर्या, एस.डी, 2005ः अधिवास भूगोल, शारदा पुस्तक भवन, इलाहाबाद (प्रयागराज) पेज नं0 88-95
6. मौर्या, एस.डी, 2015ः जनसंख्या भूगोल, शारदा पुस्तक भवन, इलाहाबाद (प्रयागराज) पेज नं0 17-35
7. गौतम, अलका, 2014ः संसाधन एवं पर्यावरण, शारदा पुस्तक भवन, इलाहाबाद (प्रयागराज) पेज नं0 95-103
8. हुसैन, माजिद (2004)ः कृषि भूगोल, रावत पब्लिकेशिंग हाउस, नई दिल्ली। पेज नं0 7-14