ABSTRACT:
प्रस्तुत शोध प्रबंध का अध्ययन क्षेत्र नवनिर्मित छत्तीसगढ़ राज्य के पाँच संभाग (रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, बस्तर) में से एक बस्तर संभाग है। बस्तर संभाग 17045’ उत्तरी अक्षांश से 20034’ अक्षांश तथा 80013’ से 82015’ पूर्वी देशांतर में स्थित है। इस संभाग का कुल क्षेत्रफल 39,114 वर्ग कि.मी. है।प्रस्तुत शोध प्रबंध में बस्तर संभाग की नगरीय जनसंख्या ,घनत्व ,साक्षरता, लिंगानुपात एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति जनसंख्या तथा प्रतिशत एवं समस्याओं का विस्तृत अध्ययन करने का प्रयास किया गया है।
Cite this article:
कृष्णा नारंग. बस्तर संभाग की नगरीय जनसंख्या एवं समस्याएँ. Int. J. Ad. Social Sciences. 2017; 5(3):171-179.