ABSTRACT:
प्रस्तुत शोध प्रबंध का अध्ययन क्षेत्र नवनिर्मित छत्तीसगढ़ राज्य के पाँच संभाग (रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, बस्तर) में से एक बस्तर संभाग है। बस्तर संभाग 17045’ उत्तरी अक्षांश से 20034’ अक्षांश तथा 80013’ से 82015’ पूर्वी देशांतर में स्थित है। इस संभाग का कुल क्षेत्रफल 39,114 वर्ग कि.मी. है।प्रस्तुत शोध प्रबंध में बस्तर संभाग की नगरीय जनसंख्या ,घनत्व ,साक्षरता, लिंगानुपात एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति जनसंख्या तथा प्रतिशत एवं समस्याओं का विस्तृत अध्ययन करने का प्रयास किया गया है।
Cite this article:
कृष्णा नारंग. बस्तर संभाग की नगरीय जनसंख्या एवं समस्याएँ. Int. J. Ad. Social Sciences. 2017; 5(3):171-179.
Cite(Electronic):
कृष्णा नारंग. बस्तर संभाग की नगरीय जनसंख्या एवं समस्याएँ. Int. J. Ad. Social Sciences. 2017; 5(3):171-179. Available on: https://ijassonline.in/AbstractView.aspx?PID=2017-5-3-9
संदर्भ ग्रंथ सूची
1- गजपाल, किरण, 2010, छत्तीसगढ़ का भूगोल, वैभव प्रकाशन रायपुर छ.ग.
2- सिंह, वीरेन्द्र, 2009, छत्तीसगढ़ विस्तृत अध्ययन, अरिहन्त पब्लिकेशन्स मेरठ.
3- शुक्ल, हीरालाल, 2007, आदिवासी बस्तर का वृहद् इतिहास, बी. आर. पब्लिशिंग काॅरपोरेशन.
4- तिवारी, कनक, 2010, बस्तर: लाल क्रांति बनाम ग्रीन हंट, मेघा बुक्स दिल्ली.
5- ठाकुर, केदारनाथ, 2005, बस्तर भूषण, नवकार प्रकाशन कांकेर छत्तीसगढ़.
6- छत्तीसगढ़ का सांख्यिकी संक्षेप, आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय रायपुर छत्तीसगढ़, 2012-13.
7- शुक्ल, हीरालाल, 2003, बस्तर का मुक्तिसंग्राम (1774-1910), मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रन्थ अकादमी.
8- गजपाल, किरण, 2006, छत्तीसगढ़ का भूगोल, वैभव प्रकाशन रायपुर (छ. ग.).
9- सिंह, वीरेन्द्र, 2009, छत्तीसगढ़ विस्तृत अध्ययन, अरिहन्त पब्लिकशन मेरठ.
10- कुमार, दिनेष, 1997, श्भ्नउंद त्मेवनतबम क्मअमसवचउमदजपद प्ेतंमसश्ए न्दचनइसपेीमक च्ीण्क्ण् ज्ीमेपेए श्रंूंींतसंस छमीतन न्दपअमतेपजलए छमू क्मसीपण्
11- तिवारी, बसंत कुमार, 2008,‘‘बस्तर आधी सदी का सफर’’, वैभव प्रकाशन.
12- वर्मा, कामता प्रसाद, 2008, ‘‘बस्तर की स्थापत्य कला (5वी श्ताब्दी से 12वीं शताब्दी तक)’’, शताक्षी प्रकाशन, रायपुर (छ.ग.).
13- शंकर, मोटे युवराज, 2010]“Human Resource Development of Tribals in Dhule and Nandurbar Districts of Maharashtra : A Geographical Analysis” Unpublished Ph.D. Thesis, Shivaji University Kolhapur, Maharashtra.