Author(s):
सोनम चैरसिया, दीप्ति सुनेजा
Email(s):
sonamchaurasia404@gmail.com
DOI:
Not Available
Address:
सोनम चैरसिया1, डाॅ. दीप्ति सुनेजा2
1शोध छात्रा, गृहविज्ञान विभाग, गुरुनानक गल्र्स पी.जी. काॅलेज, कानपुर (उ.प्र.).
2एसोसिएट प्रोफेसर, गृहविज्ञान विभाग, गुरुनानक गल्र्स पी.जी. काॅलेज, कानपुर (उ.प्र.).
*Corresponding Author
Published In:
Volume - 9,
Issue - 1,
Year - 2021
ABSTRACT:
समकालीन विश्व में संचार के जन माध्यमों की भूमिकाएँ निरंतर बढ़ती जा रही हैं। यह समाजीकरण का एक सशक्त माध्यम बन गया है। सामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रणात्मक दृष्टि रखना संचार माध्यमों की अन्य महत्वपूर्ण भूमिका है। यह केवल परम्परा का वहन ही नहीं करता बल्कि यह सामाजिक आलोचना को भी स्वर देता है और इस रूप में सामाजिक नियंत्रण का साधन बनता है। जनसंचार माध्यम राष्ट्रीय विकास में तीन तरह से सहायक होते हैं। जनता को राष्ट्रीय विकास की सूचना देना, विकास प्रक्रिया में सहभागी बनाना, विकास के लिए आवश्यक तकनीकी दक्षता प्रदान करना। प्रस्तुत शोध पत्र में ग्रामीण सामाजिक परिवर्तन में जनसंचार माध्यमों की भूमिका का सूक्ष्म अध्ययन किया गया है। संचार साधनों के कारण ग्रामीण निवास्य में विकास के विविध पक्षों यथा-कृषि व तत्सम्बन्धी कार्यों, सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक व धार्मिक इत्यादि पक्षों में होने वाले परिवर्तनों का गुणात्मक एवं मात्रात्मक अध्ययन यथेष्ट रूप में करने का प्रयास किया गया है। अध्ययन क्षेत्र अम्बेदकर नगर की 88.29ः जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है जो तकनीकी दृष्टि से पिछड़े हैं एवं उनमें नवाचार को अपनानें की दर और तीव्रता कम है। शोध पत्र का उद्देश्य लोगों में जनसंचार और नवाचार को अपनाने के लिए प्रेरित करना है जिससे क्षेत्र का समन्वित ग्रामीण विकास संभव हो सके। जिसके लिए प्राथमिक, द्वितीयक तथा तृतीयक स्रोत से प्राप्त आँकड़े का प्रयोग किया गया है। शोध समस्या संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रश्नावली तथा साक्षात्कार, अनुसूची का प्रयोग किया गया है। यह शोध पत्र व्याख्यात्मक व विश्लेषणात्मक अनुसंधान पर आधारित है।
Cite this article:
सोनम चैरसिया, दीप्ति सुनेजा. ग्रामीण सामाजिक परिवर्तन में जनसंचार माध्यमों की भूमिका (जनपद अम्बेडकर नगर के जहाँगीरगंज, रामनगर, बसखारी विकास खण्ड के संदर्भ में). Int. J. Ad. Social Sciences. 2021; 9(1):22-26.
Cite(Electronic):
सोनम चैरसिया, दीप्ति सुनेजा. ग्रामीण सामाजिक परिवर्तन में जनसंचार माध्यमों की भूमिका (जनपद अम्बेडकर नगर के जहाँगीरगंज, रामनगर, बसखारी विकास खण्ड के संदर्भ में). Int. J. Ad. Social Sciences. 2021; 9(1):22-26. Available on: https://ijassonline.in/AbstractView.aspx?PID=2021-9-1-4
संदर्भ सूची:-
1. Chandana, R.C. and Sidhu, M.S., 1980, Introduction to Population Geography, Kalyany Publication, New Delhi, p. 59-62.
2. District Census Handbook Ambedkar Nagar (2018)
3. India (2001) Mass Communication, Publication Division, Ministry of Information and Broad Casting Govt. of India. Patiala House, New Delhi.
4. Lussian, Pie: Communication and Development, Edited, Newe Jerssey University Press, New Jerssey; 1972, p. 4
5. Pathak, K.P.: Role of I.R.D.P. in the Rural Development of U.P.: A case study of five villages of Firozabad District-Published thesis-Research Publications Rajasthan, Jaipur, 1989, p. 7.
6. World Bank collection of development indicators (2020).
7 अग्रवाल, जी.सी., कुलश्रेष्ठ एस.पी. (2017-18), ‘‘शैक्षिक तकनीकी एवं सूचना सम्प्रेषण तकनीकी’’, अग्रवाल प्रकाशन, पेज नं0 103-114.
8 चैरसिया, महीप, 2018, ‘‘सामाजिक-आर्थिक, रूपांतरण एवं ग्रामीण विकास: जौनपुर जनपद का एक भौगोलिक अध्ययन’’, स्वीकृत शोध प्रस्ताव, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर।
9 चैरसिया, सोनम, 2019, ‘‘इंटरनेट का किशोर छात्र-छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव का तुलनात्मक अध्ययन’’, स्वीकृत शोध प्रस्ताव, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर, पेज नं. 7-8.
10 सिंह, अरूण कुमार (2017), ‘‘मनोविज्ञान, समाजशास्त्र तथा शिक्षा में शोध विधियाँ’’, मोतीलाल बनारसीदास, पेज नं. 19-80