Author(s):
अनूप यादव, प्रमोद कुमार तिवारी
Email(s):
anoopyadav9190@gmail.com
DOI:
10.52711/2454-2679.2024.00020
Address:
अनूप यादव, प्रमोद कुमार तिवारी
जे0आर0एफ0, शोध छात्र, (भूगोल विभाग) नागरिक पी0जी0 कॉलेज, जंघई, जौनपुर, उ0प्र0
विभागाध्यक्ष, भूगोल विभाग, नागरिक पी0जी0 कॉलेज, जंघई, जौनपुर, उ0प्र0
*Corresponding Author
Published In:
Volume - 12,
Issue - 2,
Year - 2024
ABSTRACT:
किसी प्रदेश या क्षेत्र की आर्थिक स्थिति का आंकलन वहाँ की व्यावसायिक संरचना के अध्ययन से लगाया जाता है। सामान्यतया यह अनुमान लगाया जाता है, कि सेवा क्षेत्र या तृतीयक क्षेत्र में किसी क्षेत्र की जनसंख्या का अधिक अनुपात है तो वह देश अधिक समृद्धशाली समझा जाता है। परन्तु कुछ विकसित देश जैसे-आस्ट्रेलिया जैसे देशों में प्राथमिक क्षेत्र का योगदान वहाँ के विकास स्तर में काफी अधिक है। प्रस्तुत शोध प्रपत्र में खजनी विकासखण्ड की व्यावसायिक संरचना का अध्ययन किया गया है तथा विकासखण्ड के विकास स्तर का तुलनात्मक अध्ययन प्रस्तुत किया गया है। विकासखण्ड में कुल जनसंख्या में कार्यशील एवं अकार्यशील जनसंख्या का अनुपात की गणना है, तथा इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों जैसे, कृषि, व्यवसाय, उद्योग एवं तृतीयक क्षेत्र में कार्य करने वाली जनसंख्या का भी तुलना की गयी है। कृषि क्षेत्र को दो खण्डों में विभाजित किया गया है। इसके अलावा पारिवारिक उद्योग, नौकरी, व्यवसाय आदि का अध्ययन प्रस्तुत किया गया है। इस शोध प्रपत्र में व्यावसायिक संरचना के अर्थ एवं महत्व को भी बताया गया है। निष्कर्ष रूप में यह बताया गया है कि मानव के सर्वांगीण विकास के लिए किस कार्य क्षेत्र का अधिक विकास करने की आवश्यकता है, का अध्ययन किया गया है।
Cite this article:
अनूप यादव, प्रमोद कुमार तिवारी. खजनी विकासखण्ड जनपद गोरखपुर में व्यावसायिक संरचना का वर्तमान प्रतिरूप. International Journal of Advances in Social Sciences. 2024; 12(2):114-9. doi: 10.52711/2454-2679.2024.00020
Cite(Electronic):
अनूप यादव, प्रमोद कुमार तिवारी. खजनी विकासखण्ड जनपद गोरखपुर में व्यावसायिक संरचना का वर्तमान प्रतिरूप. International Journal of Advances in Social Sciences. 2024; 12(2):114-9. doi: 10.52711/2454-2679.2024.00020 Available on: https://ijassonline.in/AbstractView.aspx?PID=2024-12-2-12
सन्दर्भ ग्रन्थ सूचीः
1. बंसल एस0सी0: भारत का भूगोल, मीनाक्षी प्रकाशन मेरठ।
2. मौर्य एस0डी0: जनसंख्या भूगोल, शारदा पुस्तक भवन, इलाहाबाद जव चवचनसंजपवद ळमवहतंचीलए ज्ञंसलंदप च्नइसपेीमतेए छमू क्मसीपण्
3. राव वी0पी0 एवं त्यागी नूतन (2014): भारत की भौगोलिक समीक्षा, बसुंधरा प्रकाशन गोरखपुर।
4. जिला जनगणना हस्त पुस्तिका, गोरखपुर (उ0प्र0)
5. सांख्यिकी पत्रिका, गोरखपुर (2020)Census of India (2011)