ABSTRACT:
आज के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा की नितान्त आवश्यकता है, क्योंकि यही आधार होता है उसके भविष्य का इसके लिये यह शोध कार्य किया गया है, शोधकार्य करने हेतु रायपुर जिले का चयन किया गया जिसके अंतर्गत रायपुर जिले के 10 विद्यालयों का चयन किया जिसमें 5 शासकीय एवं 5 अषासकीय विद्यालयों का चयन किया गया तथा चयनित किये गये प्रत्येक विद्यालयों से 10 छात्र एवं 10 छात्राएं कुल 200 विद्यार्थियों को यादृच्छिक न्यादर्श विधि द्वारा चयन किया गया। परिकल्पना 1 के अनुसार उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में छात्र व छात्राओं की व्यवसायिक षिक्षा के प्रति रूचि में कोई सार्थक अन्तर पाया गया। परिकल्पना 2 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व अषासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में व्यवसायिक षिक्षा के प्रति छात्रों की रूचि में कोई सार्थक अन्तर नहीं पाया गया। परिकल्पना 3 के अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व अषासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में व्यवसायिक षिक्षा के प्रति छात्राओं की रूचि में कोई सार्थक अन्तर नहीं पाया गया। इस प्रकार कहा जा सकता है कि विद्यार्थियों का व्यावसायिक शिक्षा के प्रति रूचि अधिक पाया गया।
Cite this article:
सिद्धेष्वर मिश्रा, शुभ्रिका तिवारी भार्गव. उच्चतर माध्यमिक स्तर पर अध्ययनरत विद्यार्थियों की व्यावसायिक षिक्षा के प्रति रूचि का अध्ययन. International Journal of Advances in Social Sciences. 2021; 9(2): 93-9.
Cite(Electronic):
सिद्धेष्वर मिश्रा, शुभ्रिका तिवारी भार्गव. उच्चतर माध्यमिक स्तर पर अध्ययनरत विद्यार्थियों की व्यावसायिक षिक्षा के प्रति रूचि का अध्ययन. International Journal of Advances in Social Sciences. 2021; 9(2): 93-9. Available on: https://ijassonline.in/AbstractView.aspx?PID=2021-9-2-5
सन्दर्भ ग्रन्थ सूची:
1. Barmola, K. C. (2013). Family environment, mental health and academic performance of adolescents. International Journal of Scientific Research, 2(12), 531-533.
2. Best, J. W., and Kahn, V. (2006). Research in Education. New Delhi: Pearson Prentice Hall.
3. Bharat, S. (1996). Family Measurement. New Delhi: Sage publication.
4. Crawford, C. C. (1928). The Technique of Study: A Textbook for use with upper secondary and lower division college students. Boston: Houghton Mifflin.
5. Davidson, T., Welsh, A. M., and Bierman, K. (2005). Social Competence. Retrive from http://www.answers.com. on 11/11/2013.
6. Kurian, J. C. (2008). Ellen white’s concepts on mental health compared with psychology and the health sciences. Catalyst, 3(1).
7. अस्थाना, एम., एवं वर्मा, के. बी. (2008). व्यक्तित्व मनोविज्ञान. दिल्ली रू मोतीलाल बनारसीदास.
8. कुमार, डी. (2012). समाजशास्त्र. नई दिल्ली रू टाटा मैकग्रा हिल एजूकेशन लिमटेड.
9. गुप्ता, एस. पी. (2007). उच्चतर शिक्षा मनोविज्ञान. इलाहाबाद रू शारदा पुस्तक भवन.
10. गुप्ता, एस .पी. (2007). सांख्यिकीय विधियाँ. इलाहाबाद रू शारदा पुस्तक भवन.
11. गुप्ता एवं शर्मा. (2003). समाजशास्त्र. कानपुर रू साहित्य पब्लिकेशन.
12. पारीक, एम. (2009). बाल विकास एवं पारिवारिक सम्बन्ध. जयपुरः रिसर्च पब्लिकेशन्स