ABSTRACT:
आज महिला उद्यमियों के विकास की आवश्यकता है क्योंकि वे प्रतिभाशाली एवं योग्य है और देश के विकास में सकारात्मक योगदान दे रहीं है। उद्यम के क्षेत्र में महिला अपना वर्चस्व स्थापित कर रही है - जैसे रितु कुमार भारतीय टेक्सटाईल की रानी के नाम से प्रसिद्ध है। रितु बेरी ने फ्रेंच फैशन इंडस्ट्री में विशेष स्थान बनाया है। भारतीय महिलाओं ने विभिन्न ब्रांड स्थापित कर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की है जैसे बुटिक के क्षेत्र में विनिता जैन, शहनाज हर्बल की शहनाज हुसैन ने आज विश्व भर में पहचान बनाई है। इसी के तहत् महिलायें ग्रामीण क्षेत्र के उद्यम में भी भागदारी कर रही है।‘‘
Cite this article:
पदमा सोमनाथे, कविता सिलवाल. लघु एवं कुटीर उद्योग के क्षेत्र में महिला उद्यमी की भुमिका. Int. J. Ad. Social Sciences 1(2): Oct. - Dec. 2013; Page 63-65.
Cite(Electronic):
पदमा सोमनाथे, कविता सिलवाल. लघु एवं कुटीर उद्योग के क्षेत्र में महिला उद्यमी की भुमिका. Int. J. Ad. Social Sciences 1(2): Oct. - Dec. 2013; Page 63-65. Available on: https://ijassonline.in/AbstractView.aspx?PID=2013-1-2-7