ABSTRACT:
प्रस्तुत अध्ययन का उद्देष्य शहरी एवं ग्रामीण छात्र-छात्राओं के धनात्मक मानसिक स्वास्थ्य का तुलनात्मक अध्ययन करना है। उपरोक्त अध्ययन हेतु छत्तीसगढ़ राज्य से 50 शहरी छात्राओं (औसत आयु 17.43) 50 ग्रामीण छात्राओं (औ.आयु 17.03), 50 शहरी छात्र (औसत आयु 17.24) तथा 50 ग्रामीण छात्रों (औसत आयु 17.46) का चयन किया गया चयनित न्यादर्ष के मानसिक स्वास्थ्य का आंकलन करने हेतु हेडली (1977) के माडल के अनुरुप आगासे एवं हेलोडे (1988) द्वारा निर्मित धनात्मक मानसिक स्वास्थ्य प्रष्नावली का प्रयोग किया गया है। अध्ययन के प्राप्त परिणाम दर्षाते है, कि शहरी छात्राओं मे शहरी तथा ग्रामीण छात्र तथा ग्रामीण छात्राओं की तुलना में अधीक धनात्मक मानसिक स्वास्थ्य पाया गया।
Cite this article:
रविन्द्रनाथ मिश्रा, पूर्णेन्द्र कुमार वर्मा. शहरी एवं ग्रामीण छात्र-छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य का तुलनात्मक अध्ययन. Int. J. Ad. Social Sciences 2(2): April-June, 2014; Page 111-113.
Cite(Electronic):
रविन्द्रनाथ मिश्रा, पूर्णेन्द्र कुमार वर्मा. शहरी एवं ग्रामीण छात्र-छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य का तुलनात्मक अध्ययन. Int. J. Ad. Social Sciences 2(2): April-June, 2014; Page 111-113. Available on: https://ijassonline.in/AbstractView.aspx?PID=2014-2-2-8
संदर्भ-सूची
1. Agashe,C.D. and Healed ,R.D.:Positive mental Health Inventory,2007 Psychos Can, Wardha
2. Contention, M.; Alleyne, V.L.; Wallace, B.C. and Jackson, D.F.(2006) Areocentric cultural Values : Their Relation to Positive Mental Health in African American Adolescent Girls Journals of Black Psychology, 32(2): 141-154
3. Ray, JJ and najman, J.M. (1987): Neo Conservation, Mental Health and attitude towards death personality and Individual Differences, 8(2), 277-279.
4. Stephens teal: “Mental Health of the Conidian Population: A Comprehensive analysis” Reports on the mental Health of the Canadian Population, P.P.19-35, 1999.
5. Antioch, R.F, “Social interest and mental health” Zeist Christ fur individual psycho logic, 9.l.PP, 2-8, 1984.