ABSTRACT:
देष की ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं की व्यापक अनुपस्थिति को देखते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक ने केन्द्र सरकार, राज्य सरकारों और कुछ प्रमुख राष्ट्रीय प्रायोजित बैंकों के साथ ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति में सुधार एवं ग्रामीण जनता के बीच बचत की आदत को बढ़ाने के उद्देष्य से क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना की थी। ग्रामीण बैंकिंग संस्थान ग्रामीण क्षेत्रों के संर्वागीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। इन बैंकों को ग्रामीण ऋण प्रणाली में विषेष स्थान प्राप्त है। प्रस्तुत षोध पत्र छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की प्रगति एवं उपलब्धियों पर आधारित है।
Cite this article:
भारती सिंह, राधा पाण्डेय. छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का वित्तीय लेखांकन. Int. J. Ad. Social Sciences. 2020; 8(1): 13-17.
Cite(Electronic):
भारती सिंह, राधा पाण्डेय. छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का वित्तीय लेखांकन. Int. J. Ad. Social Sciences. 2020; 8(1): 13-17. Available on: https://ijassonline.in/AbstractView.aspx?PID=2020-8-1-4
संदर्भ सूची -
1. शर्मा, आर. एन., ‘‘बैंक में घटती हुई लाभप्रदत्ता अ©र लाभ आय¨जन’’ आई.बी.ए. बुलेटिन, अंक 2, जनवरी 1986, पृ. 8-9
2. तिवारी, अमिताभ, ‘‘ग्रामीण विकास में बैंक की भूमिका’’, खादी ग्राम¨द्य¨ग, जुलाई 1998, पृ. 360-67
3. नवीन, एन. सी., ‘‘बैंक¨ं में लाभ¨न्मुख जमा सम्मिश्रण’’, आई.बी.ए. बुलेटिन, अंक 8, मार्च, 1993, पृृ 141-42.
4. नंबूहिशद, एम. पी. एन., ‘‘बैंक शाखा में लाभप्रदत्ता कुछ समस्याएँ’’, बैंक आॅफ इंडियन बुलेटिन, अगस्त 1998, वर्ष 25, पृ. 85-89.
5. वर्मा, देवेन्द्र कुमार, ’’बिलासपुर-रायपुर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कार्यो का आर्थिक विश्लेषण, समस्याएं एवं संभावनाएं,’’ अप्रकाषित षोध प्रबंध, पं. रविषंकर षुक्ल विष्वविद्यालय रायपुर छ.ग. 1996.
6. ग्रामीण बैंक अधिनियम 1976, राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक, नई दिल्ली.
7. अ¨झा, घनश्यामदास, ‘‘ग्रामीण साख की समस्या एक अनुभवजन्य मूल्यांकन’’ खादी ग्राम¨द्य¨ग, जनवरी 1998, पृ. 166-171.
8. वार्षिक प्रतिवेदन, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, वर्ष- 2013-14, 2014-15, 2015-16, 2016-17, 2017-18, 2018-19.
9. पटेल, मेदनी सिंह, ‘‘रायगढ़ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कृषि साख का वाणिज्यिक अध्ययन‘‘, अप्रकाशित ष¨ध-प्रबंध, पं.रविषंकर षुक्ल विष्वविद्यालय रायपुर (छ.ग.) 2005.
10. षुक्ला, ज्ञानेन्द्र कुमार, ‘‘छत्तीसगढ राज्य में सहकारी कृषि अ©र ग्रामीण विकास बैंक¨ं की प्रगति एवं उपलब्धिया (रायपुर जिला सहकारी कृषि अ©र ग्रामीण विकास बैंक क¢ विशेष संदर्भ में)’’, अप्रकाशित ष¨ध-प्रबंध, पं. रविषंकर षुक्ल विष्वविद्यालय, रायपुर (छ.ग.) 2001.
11- www.cgbank.in