Author(s):
सोनम चौरसिया, दीप्ति सुनेजा
Email(s):
sonamchaurasia404@gmail.com
DOI:
10.52711/2454-2679.2023.00022
Address:
सोनम चौरसिया1, डॉ0 दीप्ति सुनेजा2
1शोध छात्रा, गृहविज्ञान विभाग, गुरुनानक गर्ल्स पी0जी0 कॉलेज, कानपुर (उ0प्र0)
2एसोसिएट प्रोफेसर, गृहविज्ञान विभाग, गुरुनानक गर्ल्स पी0जी0 कॉलेज, कानपुर (उ0प्र0)
*Corresponding Author
Published In:
Volume - 11,
Issue - 3,
Year - 2023
ABSTRACT:
इण्टरनेट इण्टरनेशनल नेटवर्क का संक्षिप्त रूप है। यह विश्व में फैले हुए सभी छोटे-बड़े कम्प्यूटरों का एक विश्व व्यापी जाल है। इसमें कुछ सामान्य नियमों का पालन कर विभिन्न संचार माध्यमों के द्वारा एक-दूसरे से सम्पर्क स्थापित कर सूचनाओं के आदान-प्रदान को संभव बनाता है। भारत में इण्टरनेट की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत की लगभग 65ः जनसंख्या 35 वर्ष से कम उम्र की है। जो सूचना और प्रौद्योगिकी से सर्वाधिक प्रभावित होती है। यदि इण्टरनेट और सूचना प्रौद्योगिकी का सही प्रशिक्षण प्राप्त हो तो यह इनके विकास में उपयोगी होगा। प्रस्तुत शोध पत्र में किशोर छात्र-छात्राओं में इण्टरनेट की व्यवहारिक उपयोगिता के संदर्भ में अध्ययन किया गया है कि इण्टरनेट उक्त आयु वर्ग (13-18 वर्ष) के किशोर छात्र-छात्राओं के दैनिक जीवन में किस प्रकार उपयोगी है। उनके अध्ययन और व्यक्तित्व निर्माण तथा व्यवहारिक परिवर्तन में। प्रस्तुत शोध पत्र में शोध अध्ययन हेतु प्राथमिक तथा द्वितीयक स्रोत से प्राप्त आँकड़ों का प्रयोग किया गया है। यह शोध पत्र विश्लेषणात्मक और गुणात्मक शोध अध्ययन पर आधारित है। आँकड़ों की व्याख्या हेतु व्यक्तिगत अनुभव जो अध्ययन क्षेत्र से प्राप्त हुआ का प्रयोग किया गया है। यह शोध पत्र किशोर छात्र-छात्राओं के इण्टरनेट के सीमित तथा आवश्यक उपयोग में सहायक सिद्ध होगा।
Cite this article:
सोनम चौरसिया, दीप्ति सुनेजा. किशोर छात्र-छात्राओं में इण्टरनेट की व्यवहारिक उपयोगिता का एक सर्वेक्षण: जनपद अम्बेडकर नगर के विशेष संदर्भ में. International Journal of Advances in Social Sciences. 2023; 11(3):142-6. doi: 10.52711/2454-2679.2023.00022
Cite(Electronic):
सोनम चौरसिया, दीप्ति सुनेजा. किशोर छात्र-छात्राओं में इण्टरनेट की व्यवहारिक उपयोगिता का एक सर्वेक्षण: जनपद अम्बेडकर नगर के विशेष संदर्भ में. International Journal of Advances in Social Sciences. 2023; 11(3):142-6. doi: 10.52711/2454-2679.2023.00022 Available on: https://ijassonline.in/AbstractView.aspx?PID=2023-11-3-3
संदर्भ सूची
1. Chandana. R.C. and Sidhu, M.S. 1980 Introduction to Population Geography, Kalyany Publication, New Delhi, P. 68-72
2. District Census Handbook Ambedkar Nagar (2018)
3. अग्रवाल जी0सी0 कुलश्रेष्ठ एस0पी0 (2017-18), शैक्षिक तकनीकी एवं सूचना सम्प्रेषण तकनीकी’, अग्रवाल प्रकाशन, पेज नं0 18-39
4. चौरसिया, सोनम, 2019, इण्टरनेट का किशोर छात्र-छात्राओं के मानसिक स्वासथ्य पर पड़ने वाले प्रभाव का तुलनात्मक अध्ययन’, स्वीकृत शोध प्रस्ताव, छात्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर, पेज नं0 3-5
5. सिंह अरूण कुमार (2017), मनोविज्ञान, समाजशास्त्र तथा शिक्षा में शोध विधियाँ, मोतीलाल बनारसीदास, पेज नं0 17-21
6. सिंह, बिंद्रा (2022), बाल विकास, पंचशील प्रकाशन, जयपुर, पेज नं0 17-56
7. शर्मा, कमलेश (2007), बाल विकास, स्टार प्रकाशन, आगरा, पेज नं0 101-117