ABSTRACT:
आज के आधुनिक युग में अनेक मानसिक तथा सामाजिक कारकों के कारण व्यक्ति मानसिक रोगों के शिकार हो रहे है। मानसिक रोगों के उपचार तथा बचाव के लिए प्रयास किए जा रहे है पर फिर भी मानसिक रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इस इकाई में मानसिक रोगों के उपचार में यौगिक विधियों की उपयोगिता दर्शाने का प्रयास किया गया है। अंतः इस इकाई का उद्देश्य विभिन्न योगिक विधियों का मनोचिकित्सीय महत्व प्रस्तुत करना है।
Cite this article:
श्याम सुन्दर पाल. मानसिक रोगो के उपचार के लिए यौगिक सिद्धांत. Int. J. Ad. Social Sciences. 2017; 5(2):86-88.
Cite(Electronic):
श्याम सुन्दर पाल. मानसिक रोगो के उपचार के लिए यौगिक सिद्धांत. Int. J. Ad. Social Sciences. 2017; 5(2):86-88. Available on: https://ijassonline.in/AbstractView.aspx?PID=2017-5-2-7
संदर्भ ग्रंथ सूची
1. ब्ंतेवद ंदक ठनसबीमतण् ।इदवतउंस च्ेलबीवसवहल ंदक डवकमतद स्पमिण्
2. ैूंउप त्ंउं ण् डमकपजंजपवद ंदक पजे च्तंबजपबमण्
3. स्वामी सत्यानन्द सरस्वती, तंत्र क्रिया और योगनिद्रा।
4. स्वामी सत्यानन्द सरस्वती, ध्यान तंत्र के आलोक में।
5. स्वामी सत्यानन्द सरस्वती, योगनिद्रा।
6. स्वामी निरंजनानन्द, धारणा दर्शन।
7. जायसवाल, सीताराम: समायोजन मनोविज्ञान, उत्तरप्रदेश, हिन्दी ग्रंथ अकादमी, लखनउ प्रथम संस्करण, 1975
8. जीत भाई योगेन्द्र: सामान्य मनोविज्ञान की रूपरेखा, विनोद पुस्तक मंदिर आगरा 1995
9. जैन गरिमा: स्वास्थ और शारीरिक शिक्षण, युनिवर्सिटी बुक हाउस प्रा.लि., जयपुर
10. गोस्वामी आयुष्मान: योग व ध्यान द्वारा आत्मानुभूति शैक्षिक आवश्यकता ज्ञानानंद प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा लिखित पुस्तक पर आधारित भारतीय आधुनिक शिक्षा 2006
11. अग्रवाल लीला सरोजिनी: सहज ज्ञान प्रदीप, निर्मल ट्रांसफार्मेशन प्रा. लि. पौड रोड़ कोथरूड़ पुणे महाराष्ट्र प्रथम संस्करण 2010
12. अग्रवाल बी.बी.: आधुनिक भारतीय शिक्षा और समस्याएँ, विनोद पुस्तक मंदिर, आगरा 2000