ABSTRACT:
प्रस्तुत शोध पत्र मेे वर्तमान मे संचार क्रांति का युवाओ पर प्रभाव से संबंधित है । द्वैतियक आंकडो का संग्रह है। वर्तमान मेे युवापीढ़ी संचार के नवीन साधनो से जुड़ा हुआ हैा सूचना मिलने मे थोड़ी देर होने पर युवा तिलमिला जाता है और बिना समझा के कार्य करने लगता है और तनाव ग्रस्त हो गया करके महसूस करता है और सूचना पाने के लिये लगातार नये-नये उपाय सोचता है। युवा वर्ग संपूर्ण रूप से संचार माध्यमो से लिप्त है संचार क्रांति युवाओं के दिन चर्चा मे शामिल हो गया है युवा वर्ग किसी भी सूचना की जानकारी त्वरित चाहता हैा युवा वर्ग के द्वारा संचार माध्यमो जन जन तक प्रसार प्रचार करना एवं नई तकनीक के संबंध मे कोई अंजान न रहें। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र मंे युवा वर्ग के द्वारा संचार माध्यमो के क्षेत्र मेे उपयोग किया जा रहा हैा संचार माध्यम युवा क्रांति के रूप मेे उनके जीवन मेे समा गया है।
Cite this article:
Dr. Vrinda Sengupta, Dr. K.P. Kurrey. संचार क्रांति का युवाओं पर प्रभाव: वर्तमान संदर्भ में. Int. J. Ad. Social Sciences. 2017; 5(1): 37-38.