Author(s):
सेतकुमार मल्होत्रा, अषोक कुमार
Email(s):
Email ID Not Available
DOI:
Not Available
Address:
सेतकुमार मल्होत्रा1, अषोक कुमार2
1ग्रंथपाल, रामचण्डी महाविद्यालय सरायपाली, जिला - महासमुन्द (छ.ग.).
2ग्रंथपाल, प्रतिभा कॉलेज ऑफ एजूकेषन सरायपाली, जिला – महासमुन्द.
*Corresponding Author
Published In:
Volume - 10,
Issue - 2,
Year - 2022
ABSTRACT:
शैक्षणिक संस्थाओं में पुस्तकालय का महत्व उसी प्रकार है जिस प्रकार शरीर में हृदय् का होता है। इसलिए आवष्यकता इस बात का है कि विभिन्न व सभी प्रकार के पुस्तकालयों को आधुनिक तकनीकी से जोड़ कर इसे मजबूत किया जाये। चुंकि सम्पूर्ण विष्व कम्प्यूटर एवं सूचना तकनीकी के क्रांतिकारी दौर से गुजर रहा है और इन सभी के लिए पुस्तकालय एक आत्मा के रूप में कार्य करता है। अतः पुस्तकालय में कम्प्यूटर का प्रयोग कर स्वचालन करना एक प्रकार की अनिवार्यता बन चुका है। आधुनिक समाज सूचना क्रान्ति के दौर से गुजर रहा है। सूचनाएँ पिन्ट मिडिया जैसे फोनोग्राफ रिकार्डस फिल्मों की टेपों, माइक्रोफोर्म्स, रेडियों, टीवी, फैक्स मोबाइल फोन इंटरनेट, ई मेल ऑडियो कॉन्फ्रेसिंग आदि में उपलब्ध है। ंतथा वर्तमान समय में उपयोगकर्ताओं को विषिष्ट विषय में विस्तृत सूचनाएँ को सटीक, तीव्र व कम से कम समय मंे उपलब्ध कराने की आवष्यकता है। विषाल सूचनाओं को हस्तचलित और परम्परागत प्रणाली से व्यस्थित करने में अत्यधिक समय लगता है। अतः उपभोक्ताओं को कुषल और समयबध्द सेवाएं प्रदान करने के लिए पुस्तकालयों को स्वचालित करने की तत्काल आवष्यकता है। इसी को देखते हुए पुस्तकालय मंे स्वचालन शब्द की उत्पत्ति हुआ है।
Cite this article:
सेतकुमार मल्होत्रा, अषोक कुमार. पुस्तकालय मंे स्वचालन की भूमिका एवं महत्व. International Journal of Advances in Social Sciences. 2022; 10(2):65-8.
Cite(Electronic):
सेतकुमार मल्होत्रा, अषोक कुमार. पुस्तकालय मंे स्वचालन की भूमिका एवं महत्व. International Journal of Advances in Social Sciences. 2022; 10(2):65-8. Available on: https://ijassonline.in/AbstractView.aspx?PID=2022-10-2-3
संदर्भग्रंथ सूची:-
1. लाल. सी., ग्रंथालय एवं आधुनिक प्रौद्योगिकी, एस.एल. पब्लिकेषन, नई दिल्ली.
2. शर्मा प्रहल्लाद, इंटरनेट और पुस्तकालय, ज्योति पब्लिकेषन, जयपुर
3. सिंह निरंजन एवं सिंह कल्पना, ग्रंथालय नेटवर्क, ग्रंथालय विज्ञान, 38.1-2 (2007) प्रिंट
4. www.ignou.ac.in
5. www.nios.ac.in
6. Sinha. A.K., computer application to library & information system