Author(s):
निवेदिता ए. लाल
Email(s):
Email ID Not Available
DOI:
Not Available
Address:
डाॅ. निवेदिता ए. लाल
सहायक प्राध्यापक, भूगोल, षासकीय कमला देवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव, छत्तीसगढ.
*Corresponding Author
Published In:
Volume - 9,
Issue - 2,
Year - 2021
ABSTRACT:
छत्तीसगढ राज्य के गठन के समय ;2000द्ध में 13.28 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होती थी, मार्च 2018 तक 20.88 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होती है अर्थात 7.60 लाख हेक्टेयर क्षेत्र सिंचाई क्षेत्र में वृद्धि हुई है। कृषि हेतु आवष्यक जल की आपूर्ति, पीने के लिये स्वच्छ जल की सुविधा, कृषि के लिए उपजाउ मिट्टी की प्राप्ति, जल विद्युत शक्ति की प्राप्ति, मानव संसाधन विकास, औद्यौगीकरण, संचार एवं परिवहन की दृष्टि से यह सबसे विकसित क्षेत्र है। यहां मुख्यतः बाक्साइट, डोलोमाइट, लोहा, कोयला, हीरा व चूना प्रमुख खनिज पाए जाते हैंै, जिन पर आधारित केन्द्रीय उपक्रमों सेल, बाल्को, एनटीपीसी, एसईसीएल के साथ अनेक सीमेंन्ट कारखानें हैं। साल व सागौन वन के अतिरिक्त तेंदूपत्ता व बांस जैसे लधु वनोपज का महत्वपूर्ण क्षेत्र है।
Cite this article:
निवेदिता ए. लाल. महानदी अपवाह तंत्र एवं उसकी प्रमुख परियोजना छत्तीसगढ के विशेष संदर्भ में. International Journal of Advances in Social Sciences. 2021; 9(2): 100-0.
Cite(Electronic):
निवेदिता ए. लाल. महानदी अपवाह तंत्र एवं उसकी प्रमुख परियोजना छत्तीसगढ के विशेष संदर्भ में. International Journal of Advances in Social Sciences. 2021; 9(2): 100-0. Available on: https://ijassonline.in/AbstractView.aspx?PID=2021-9-2-6
संदर्भ ग्रंथः-
1. छत्तीसगढ वृहद संदर्भ-संजय त्रिपाठी व श्रीमती चंदन त्रिपाठी-उपकार प्रकाषन, आगरा।
2. छत्तीसगढ विषिष्ट अध्ययन-हरिराम पटेल एच.आर.पब्लि. बिलासपुर।
3. छत्तीसगढ सामान्य अध्ययन-डी.सी.पटेल-मुस्कान पब्लि. बिलासपुर।
4. भूगोल-चतुर्भुज मामोरिया-साहित्य भवन पब्लिकेषन, आगरा ।
5. Chhattisgarh Ka Bhugol-Tiwari V.K. Himalaya Publication New Delhi