Author(s):
रमेश प्रसाद द्विवेदी
Email(s):
Email ID Not Available
DOI:
Not Available
Address:
रमेश प्रसाद द्विवेदी
परियोजना निदेशक व पोस्ट डाक्टोरल फैलो, श्रीनिवास बहुउद्देशीय संस्था,
81 नयनतारा, फूलमती ले आउट (जयवंत नगर), एन.आय.टी. गार्डेन के पास, नागपुर-440027, महाराष्ट्र
’ब्वततमेचवदकपदह ।नजीवत म्.उंपसरू कतऋतकूपअमकप/तमकपििउंपसण्बवउ
Published In:
Volume - 3,
Issue - 3,
Year - 2015
ABSTRACT:
स्थानीय नियोजन का दृष्टिकोण लोकतांत्रिक है, क्योंकि उसके द्वारा नियोजन प्रक्रिया में आम लोगों की भागीदारी बढ़ जाती है। योजना निर्माण का कार्य जब स्थानीय लोगों द्वारा सम्पन्न किया जाता है तो समस्याओं को बहुत अधिक व्यवहारिक ढंग से समझा जा सकता है। उसके लिए रणनीति व्यवहारिक तौर पर स्थानीय समर्थन से बनायी जा सकती है जो केन्द्र सरकार द्वारा तैयार की गई विकेन्द्रीकृत योजना में यह गुण विद्यमान नहीं है। अतः इसी तारतम्य में केन्द्र सरकार ने विकेन्द्रीकृत नियोजन के महत्व को समझा और संविधान में 73वां तथा 74वां संशोधन किया, जिसके परिणामस्वरूप स्थानीय निकायों का गठन करके उनकों कुछ अधिकार सौंपे गए। इनके माध्यम से स्थानीय निकाय अपने स्तर पर विकासकारी योजनाओं के लिए नियोजन करेंगे तथा स्थानीय स्तर की मुख्य समस्याओं को हल करने में सफलता प्राप्त होगी।1 ऐसा इसलिए आपेक्षित है क्योंकि जिला नियोजन समिति जिले की ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों, जिला परिषद् तथा नगरपालिकाओं के माध्यम से योजनाएं तैयार करवाती है और सम्पूर्ण जिले की योजना तैयार करने के लिए जिले की तीनों स्तरों की पंचायतों द्वारा तैयार की गई योजनाओं व नगरपालिकाओं द्वारा तैयार की गई योजनाओं को एकीकृत करती है।2 प्रस्तुत आलेख देश के विकास व नियोजन के लिए अत्याधिक महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि इससे भविष्य में जिला नियोजन समिति एवं पंचायती राज व्यवस्था की कार्यप्रणाली में आने वाली समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। राज्य की जिला नियोजन समितियों के माध्यम यह अध्ययन संशोधकों, नीति-निर्माताओं, सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के लिए अत्यन्त महत्त्वपूर्ण होगा। यह विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक होगा जोकि उनके लिए अनुसंधान में नए-नए आयाम निर्धारित करने में महत्त्वपूर्ण योगदान प्रदान करेगा।
Cite this article:
रमेश प्रसाद द्विवेदी. भारत में जिला नियोजन व्यवस्थाः एक परिचय. Int. J. Ad. Social Sciences 3(3): July- Sept., 2015; Page 124-138.
Cite(Electronic):
रमेश प्रसाद द्विवेदी. भारत में जिला नियोजन व्यवस्थाः एक परिचय. Int. J. Ad. Social Sciences 3(3): July- Sept., 2015; Page 124-138. Available on: https://ijassonline.in/AbstractView.aspx?PID=2015-3-3-7