Author(s):
घनश्याम नागे
Email(s):
Email ID Not Available
DOI:
Not Available
Address:
डॉ घनश्याम नागे
अतिथि व्याख्याता, भूगोल, पंडित जवाहरलाल नेहरू शासकीय कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बेमेतरा, छत्तीसगढ़.
*Corresponding Author
Published In:
Volume - 9,
Issue - 4,
Year - 2021
ABSTRACT:
अध्ययन क्षेत्र क्षेत्र में आवास की दशा एवं ऊर्जा उपभोग के वितरण प्रतिरूप में विभिन्न कृषक परिवारों में बहुत अधिक विभिन्नता मिलती है। अध्ययन क्षेत्र में घरेलू ईंधन के रूप में ऊर्जा के परंपरागत स्रोतों में लकड़ी और कंडे का अधिक उपयोग किया जा रहा है। जिससे पर्यावरणीय प्रदूषण की समस्याएं उत्पन्न हो रही है। लकड़ी का ईंधन के रूप में अधिकाधिक उपयोग होने के कारण गाँव में पहले से बिगड़ रही वनस्पति की स्थिति पर दबाव और बढ़ता जा रहा है। गाँव में पेड़ पौधों के अधिक कटाई पर शासकीय कड़े नियंत्रण की अधिक आवश्यकता है। ऊर्जा की परंपरागत साधनों का सीमित उपयोग एवं वैकल्पिक साधनों के उपयोग किए जाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के परंपरागत मानसिकता की सोच में बदलाव की जरूरत है। शासन द्वारा भूमिहीन एवं लघुकृषक परिवारों के साथ ही साथ अन्य कृषक परिवारों को भी शासन की योजनाओं का लाभ मिले ऐसा नीति बनाए जाने की आवश्यकता है। जिससे उनकी आवासीय दशा एवं स्वास्थ्य स्तर को बेहतर बनाया जा सके। इससे ग्रामीण क्षेत्र का विकास संभव है।
Cite this article:
घनश्याम नागे. पलारी विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा उपभोग एवं आवासीय दशाएं: एक भौगोलिक अध्ययन. International Journal of Advances in Social Sciences. 2021; 9(4):191-7.
Cite(Electronic):
घनश्याम नागे. पलारी विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा उपभोग एवं आवासीय दशाएं: एक भौगोलिक अध्ययन. International Journal of Advances in Social Sciences. 2021; 9(4):191-7. Available on: https://ijassonline.in/AbstractView.aspx?PID=2021-9-4-5
संदर्भ ग्रंथ सूचीः
1. करन एवं जी. पी. यादव; अधिवास भूगोल, आचार्य नगर, लखनऊ, 1983 पेज नंबर, 6.
2. जिला सांख्यिकी पुस्तिका; बलौदाबाजार वर्ष 2018-19 पेज नंबर, 2.
3. मौर्य. एस. डी एवं प्रवीण कुमार; अधिवास भूगोल, शारदा पुस्तक भवन, इलाहाबाद, पब्लिशर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर यूनिवर्सिटी रोड, प्रयागराज, 211002 पेज, नं.1
4. राव, बी. पी. एवं वी. के. श्रीवास्तव; पर्यावरण और पारिस्थितिकी वसुंधरा प्रकाशन, गोरखपुर, पेज नंबर, 73.
5. लाल, एम. एल ;ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत, योजना, दिसमबर. 1986 पेज, नंबर 1, 15.
6. शुक्ला, राजेश एवं रश्मि; पर्यावरण भूगोल, अर्जुन पब्लिशिंग हाउस अंसारी रोड, दरियागंज, नई दल्ली 110002 पेज नंबर, 112.