Author(s):
रानू अग्रवाल’, अमरकांत पाण्डेय
Email(s):
Email ID Not Available
DOI:
Not Available
Address:
डा. रानू अग्रवाल’, डा अमरकांत पाण्डेय
1सहायक प्राध्यापक, अर्थशास्त्र अध्ययनशाला पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर, (छ.ग.)
2प्राध्यापक, अर्थशास्त्र अध्ययनशाला पं. रविशंकर श्शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर, (छ.ग.)
*Corresponding Author
Published In:
Volume - 5,
Issue - 4,
Year - 2017
ABSTRACT:
मानव संसाधन की गुणवत्ता के विकास में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। राज्यों को उच्च शिक्षा में मानवीय पंूजी के संग्रहण कोे प्रोत्साहित करना चाहिये। जिससे शिक्षण स्तर को बिना प्रभावित किये हुए शिक्षा को अधिक प्रभावकारी बनाया जा सके। भारत में उच्च शिक्षा में निधिकरण की समस्या है। उच्च शिक्षा में लगने वाली लागत का एक बहुत बड़ा भाग सरकार द्वारा वहन किया जाता है। प्रस्तुत अध्ययन में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की बजटीय स्थिति का अध्ययन किया गया है एवं इसके साथ विश्वविद्यालय की वित्तीय स्थिति का छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के पूर्व एवं पश्चात् की स्थितियों में तुलनात्मक अध्ययन किया गया हैै तथा विश्वविद्यालय की प्राप्तियों एवं व्यय के विभिन्न स्रोतों का अध्ययन अवधि में प्रवृत्ति एवं परिवर्तनशीलता का अध्ययन किया गया है। इन उद्देश्यों की प्राप्ति के लिये द्वितीयक आंकड़ों का संकलन पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न वर्षों मेेें प्रकाशित बजट एवं वार्षिक प्रतिवेदन से किया गया है। अंत में अध्ययन के विश्लेषण से प्राप्त निश्कर्षों के आधार पर उपयुक्त सुझाव प्रस्तुत किया गया है।
Cite this article:
रानू अग्रवाल’, अमरकांत पाण्डेय. पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वित्तीय स्थिति का तुलनात्मक अध्ययन. Int. J. Ad. Social Sciences. 2017; 5(4):237-247.
Cite(Electronic):
रानू अग्रवाल’, अमरकांत पाण्डेय. पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वित्तीय स्थिति का तुलनात्मक अध्ययन. Int. J. Ad. Social Sciences. 2017; 5(4):237-247. Available on: https://ijassonline.in/AbstractView.aspx?PID=2017-5-4-10