ABSTRACT:
उद्यमिता एक कौशल दृष्टिकोण एवं कार्यपद्धति है। साधारणतया उद्यमी को उसके कार्यों से ही परिभाषित किया जाता है। उद्यमी वह व्यक्ति है जो कुछ विशेष कार्य (उद्योगों, व्यवसाय, व्यापार सेवा) करने के लिये विचारों को जन्म देता है और उन विचारों केा क्रियान्वित करने के लिये अपनी तरफ से निश्चित तौर पर पहल और आत्मबल दिखाता है। जिससे यह विचार एक उद्यमशील कार्य का रूप धारण कर सके। राष्ट्र के आर्थिक विकास को बढ़ाने हेतु ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिये ग्रामीण उद्यमिता के अंतर्गत अनेक वर्ग पेशेवर संस्थाएं नियोजक वर्ग प्रवर्तक मिलकर उद्यमी का कार्य करते हैं।
Cite this article:
अनिल कुमार नायर, सोनल चौधरी. ग्रामीण उद्यमिता विकास संबंधी आर्थिक योजनाओं का विश्लेषणात्मक अध्ययन (मध्यप्रदेश के विशेष संदर्भ मे). International Journal of Advances in Social Sciences. 2023; 11(3):181-4. doi: 10.52711/2454-2679.2023.00027
Cite(Electronic):
अनिल कुमार नायर, सोनल चौधरी. ग्रामीण उद्यमिता विकास संबंधी आर्थिक योजनाओं का विश्लेषणात्मक अध्ययन (मध्यप्रदेश के विशेष संदर्भ मे). International Journal of Advances in Social Sciences. 2023; 11(3):181-4. doi: 10.52711/2454-2679.2023.00027 Available on: https://ijassonline.in/AbstractView.aspx?PID=2023-11-3-8
सन्दर्भ ग्रंथ सूची
1- पन्त डी.सी. - भारत में ग्रामीण विकास 2009, त्रिपोलिया कालेज बुक डिपो जयपुर।
2- गुप्ता, ओम प्रकाश एवं गुप्ता जी.पी. एवं कश्यप, एस.पी. - लघु उद्योग एवं महिला उद्यमिता वर्तमान स्थिति और विश्लेषण
3- त्रिपाठी, एन.सी - उद्यमिता विकास रमेश रमेश प्रकाशन मेरठ
4- उद्यमिता समाचार पत्र - उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. सेडमैप जहांगीराबाद भोपाल
5- स्वरोजगार एवं मार्गदर्शन श्रम मंत्रालय भारत सरकार जबलपुर।
6- समूह प्रबंधन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र भोपाल।
7- फडिया बी.एल. 2005., लोक प्रकाशन एवं शोध प्रविधि, साहित्य भवन पब्लिकेशन, आगरा
8- गंगराडे के.डी. 2008., गांधी के आदर्श और ग्रामीण विकास, राधा पब्लिकेशन, दरियागंज, नई दिल्ली
9- गर्ग डी.पी. 1993. समन्वित ग्रामीण विकास एवं सहकारिता, शिवा प्रकाशन, इन्दौर
10- गुप्ता एम.एल. एवं शर्मा डी.डी. 2007., भारतीय ग्रामीण समाजशास्त्र, साहित्य भवन पब्लिकेशन, आगरा
11- गोयल अनुपम 1993. भारतीय अर्थव्यवस्था, शिवलाल अग्रवाल एण्ड कम्पनी, इन्दौर