Author(s): सपना कुमारी, अरुणा कुमारी

Email(s): Email ID Not Available

DOI: Not Available

Address: सपना कुमारी1, अरुणा कुमारी2
1षोध अध्येता, गृह विज्ञान विभाग, जय प्रकाष विष्वविद्यालय, छपरा.
2सहायक प्राध्यापक, गृह विज्ञान विभाग लोक महाविद्यालय हाफिजपुर, छपरा.
*Corresponding Author

Published In:   Volume - 9,      Issue - 1,     Year - 2021


ABSTRACT:
किसी परिवार में पोषण, स्वास्थ्य, परिवार नियोजन एवं आर्थिक पहलुओं में निर्णय-क्षमता महिलाओं की कार्यषैली पर निर्भर करता है। वस्तुतः षहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की कार्यषैली भिन्न होती है जो इस अध्ययन का मुख्य उद्देष्य है। प्राथमिक एवं द्वितीयक डाटा संग्रह 18-49 वर्ष की विवाहित महिलाओं पर प्रष्नावली द्वारा किया गया तथा इन आँकड़ों का सांख्यिकीय विष्लेषण किया गया। विष्लेषण हेतु काई स्क्वायर परीक्षण तथा तार्किक अवरोहण का उपयोग इस अध्ययन में हुआ। इस षोध में ग्रामीण एवं षहरी महिलाओं का औसत उम्र 26.74$6.45 तथा 30.4$7.35 वर्ष औसत रहा जिनमें 67ः ग्रामीण एवं 43ः षहरी महिलाएँ गृहिणी थी। गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाली 33ःग्रामीण एव 21ः षहरी क्षेत्रों की महिलायें देखी गयी। गृह सम्बंधी निर्णयों में शहरी एव ग्रामीण महिलाओं की भागीदारी 87ःएवं 64ः आकलित किया गया। परिवार नियोजन में निर्णय की क्षमता एवं पारिवारिक आय में षहरी महिलाओं का योगदान ग्रामीण महिलाओं की अपेक्षा अधिक देखा गया।


Cite this article:
सपना कुमारी, अरुणा कुमारी. सीवान जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की निर्णयक्षमता का तुलनात्मक अध्ययन. Int. J. Ad. Social Sciences. 2021; 9(1):51-54.

Cite(Electronic):
सपना कुमारी, अरुणा कुमारी. सीवान जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की निर्णयक्षमता का तुलनात्मक अध्ययन. Int. J. Ad. Social Sciences. 2021; 9(1):51-54.   Available on: https://ijassonline.in/AbstractView.aspx?PID=2021-9-1-10


संदर्भ.सूची
1 सुधाबाईबीए शविन वीए मंगल आभा डीए पटेल नेहा एए शाह हर्ष डी ;2011द्धः ए स्टडी आॅन स्टेटस आॅफ वोमेन इम्पावरमेन्ट इन जामनगर डिस्ट्रिक्टए 3ः423.428
2 मिलेनियम डेवलपमेंट गोल्सए यूनाइटेड नेषंसए गोल 3;2018द्ध ण्वं लेवल एटः अनस्टेटस अन आॅर्गए यूएसयूडीध्एमढीजीध्रिर्सोसेजध्एटैचध्इन्डिकेटरसध् आॅफिषियल लिस्ट 2008
3 यूनाईटेड नेषंस डेवलपमेंट प्रोग्राम ;2018द्धः एवेलेबल एटः एचडीआरण् यूनड भ्पभ्ण् ओआरजीध्इएनध्स्टैटिस्ब्क्सिध् इन्डिसेजध्जीडीआईण्गेज
4 किषोर एस तथा गुप्ता के ;2004द्धरू वोमैन्स इम्पावरमेंन्ट इन इन्डिया एंड इटस स्टेटसः एविडेन्स फ्राॅम एनएफएचएसए इकोनाॅमिक एंड पाॅलिटिकल वीकलीः 39ः694ण्712
5 नेषनल फैमिली हेल्थ सर्वे 4ए 2015.16 ;एनएफएचएस.4द्ध इंटरनेषनल इन्सटीच्यूट फाॅर पाॅपुलेषन साईसेजए मुमबई एवेलेबल फ्राँम डब्लू डब्लू एनएफएचएस इंडिया ओ आर जी च्क्थ्ध्इपींतण्चक
6 नेषनलफैमिली हेल्थ सर्वे 3ए 2005.06 ;एनएफएचएस.3द्ध इंटरनेषनल इंस्टीच्यूट फाॅर पाॅपुलषेन साईसंजए मुम्बई एवेलेबल फ्राॅम डब्लू डब्लू एनएफएचएस इंडिया ओ आर जी च्क्थ्ध्इपींतण्चक
7 सेठी एन के राम एस एसए अग्रवाल ओपीए ए इन्द्रायनए चुटनी सीएस ;1988द्धः एज एट मैरेज गौना एंड फस्र्ट चाईल्ड बर्थ इन रुरल वोमेन.चंजिग पैटर्स इन वेरियस मैरेज कोहोर्टस बाईडिकेटरए इन्डियन जर्नल कम्यूनिटी मेंडिसिनए 13ः166.169
8 योथ इन इन्डिया.सिचुएषन एंड नीड्सः स्टडीए इन्स्यूरिंग एडुकेषन फाँर आँल इण्डियाः हाइलाइटस इ आँग्स्टेकल्सए इंटरनेषलन इंस्टीच्यूट फाॅर पाँपुलेषन साइंसेजए पाँपुलेषन काउंसिंलए पाॅलिसी ब्रीफ नम्बर 31ण्
9 जेजीबाई एसजे ;2002द्धरूकन्वरजेन्सी एंड डाइवरजेन्सी इन स्पाउसेज पर्सपेक्टिस आॅन वोमेेन्स आॅटोनोमी इन ए रुरल इंडिया हेल्थ पाँपुलेषनए 33ः299.308
10 जेजीबाई एसजे ;2002द्धरूकन्वरजेन्सी एंड डाइवरजेन्सी इन स्पाउसेज पर्सपेक्टिस हेलथ एवेयरनेस एंड फेक्टर्स एफेक्टिंग इन ए रुरल कम्यूनिटी आॅफ साउथ इंडिया हेल्थ पाँपुलेषनए 30ः24.44
11  कामत यूए एएमए फरेराए डीडी मोधन नीता कामत एंडष्ण्नवी पिंटो अगेंसट वोमेन इन गोआय 1ः34.40
12 शेत्तर आरण्म ;2015द्धःए स्टडी आॅन इश्यूज एंड चेलैन्जेज आॅफ वोमन इम्पावरमेंन्ट इन इंडियाए जे बजी मैनेजमेन्टय 17;4द्धरू13.19

Recomonded Articles:

International Journal of Advances in Social Sciences (IJASS) is an international, peer-reviewed journal, correspondence in the fields....... Read more >>>

RNI:                      
DOI:  

Popular Articles


Recent Articles




Tags