ABSTRACT:
भारत में संघीय शासन प्रणाली प्रचलित है. तथा संघीय शासन व्यवस्था की सबसे सुक्ष्म शासन व्यवस्था जो जनता से प्रत्यक्ष जुड.ी रहती है उसे स्थानीय सत्ता कहते है। स्थानीय स्वषासन मुख्यतः नगरों की देखभाल करने वाली संस्थाऐ होती है जिन्हे वर्तमान में नगर पालिक निगम कहते हैं , जिनका प्रमुख कार्य स्थानीय नागरिकों के जीवन स्तर एवं रहन सहन मे सुधार लाने हेतु मूलभुत सुविधाओं की स्थानीय शासन व्यवस्था के द्वारा उपलब्ध करायी जाती है तो निष्चित तौर पर आम जनता को शनैः शनैः उच्च जीवन स्तर प्राप्त होता जायेगा ।
Cite this article:
आराधना शुक्ला, अशेाक शर्मा. छ.ग. नगर पालिक निगमों के द्वारा प्रदान किये गये सुविधाओं का विष्लेषण (रायपुर, बिलासपुर एवं दुर्ग नगर पालिक निगम के विषेष संदर्भ में). Int. J. Ad. Social Sciences. 2018; 6(2):100-103.
Cite(Electronic):
आराधना शुक्ला, अशेाक शर्मा. छ.ग. नगर पालिक निगमों के द्वारा प्रदान किये गये सुविधाओं का विष्लेषण (रायपुर, बिलासपुर एवं दुर्ग नगर पालिक निगम के विषेष संदर्भ में). Int. J. Ad. Social Sciences. 2018; 6(2):100-103. Available on: https://ijassonline.in/AbstractView.aspx?PID=2018-6-2-3