Author(s):
बी.एल. सोनेकर, रश्मि पाण्डेय
Email(s):
Email ID Not Available
DOI:
Not Available
Address:
डाॅ. बी.एल. सोनेकर1, रश्मि पाण्डेय2
1एसोसियट प्रोफेसर, अर्थशास्त्र अध्ययनशाला, पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर (छ.ग.)
2सहायक प्राध्यापक (अर्थशास्त्र), षासकीय महाविद्यालय षंकरगढ़, जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.)
*Corresponding Author
Published In:
Volume - 5,
Issue - 2,
Year - 2017
ABSTRACT:
इस शोध पत्र में छ.ग. एवं उसके पड़ोसी राज्यों के साथ मानव विकास सूचकांक के बदलते स्वरूप का विगत दो जनगणना के बीच अध्ययन किया गया है। यह शोध पत्र यह बताता है कि छ.ग. एवं उसके पड़ोसी राज्य में जनगणना वर्ष 2001 की तुलना में जनगणना वर्ष 2011 में किस प्रकार आय सूचकांक, एवं स्वास्थ सूचकांक एवं षिक्षा सूचकांक के स्वरूप में परिर्वतन हुआ हैं। तथा यह भी बतलाता हैं कि इन तीनों सूचकांक के आधार पर निर्मित मानव विकास सूचकांक के स्वरूप में किस प्रकार परिवर्तन हुआ है यह पत्र यह भी बतलाता है कि छ.ग. जहाॅ जनगणना 2001 में अपने पड़ोसी राज्यों की तुलना में मानव विकास सूचकांक में चैथे स्थान पर था वह जनगणना 2011 में तीसरे स्थान पर पहुॅच गया हैं। अतः स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ राज्य अपने पड़ोसी राज्यों में महाराष्ट्र एवं आध्रप्रदेष राज्य के पीछे है जबकि अन्य पड़ोसी राज्य उड़ीसा आध्रप्रदेष, उत्तरप्रदेष, मध्यप्रदेष की तुलना अच्छी हैं।
Cite this article:
बी.एल. सोनेकर, रश्मि पाण्डेय. छत्तीसगढ़ एवं पडोसी राज्यों के मानव विकास सूचकांक का बदलता स्वरूप (जनगणना 2001 से 2011). Int. J. Ad. Social Sciences. 2017; 5(2):99-104.
Cite(Electronic):
बी.एल. सोनेकर, रश्मि पाण्डेय. छत्तीसगढ़ एवं पडोसी राज्यों के मानव विकास सूचकांक का बदलता स्वरूप (जनगणना 2001 से 2011). Int. J. Ad. Social Sciences. 2017; 5(2):99-104. Available on: https://ijassonline.in/AbstractView.aspx?PID=2017-5-2-9
संदर्भ ग्रंथ सूची
1 मेहरोत्रा, एस.एन. ‘‘अरबनाइजेषन इन मध्यप्रदेष’’ द ज्योग्राफीकल रिव्यू आॅफ इण्डिया’’ वाॅल, 23.1961, पेज न. 29.48
2 बनर्जी, बी. के.: ;1969द्ध ‘‘सम ऐस्पेक्ट आॅफ रूरल पाॅपुलेषन मध्यप्रदेष’’ द ज्योग्राफिकल आऊट लुक, वाल्यूम 5ए पेज नं. 29.43
3 भट्टाचार्य, ए: ‘‘पाॅपुलेषन ज्योग्राफी आॅफ इण्डिया’’ श्री पब्लिषिंग हाऊस, न्यू दिल्ली, 1978
4 दूबे आर.एम. ;1981द्ध ‘‘पाॅपूलेषन डायनिमिक्स इन इण्डिया’’ विथ रिफरेन्स टू उत्तरप्रदेष, वध पब्लिकेषन इलाहाबाद।
5 चैधरी, तुलसीकान्त: ;1982द्ध डेमोग्राफिक ट्रेन्ड इन आसाम व्ही. आर. पब्लिषिंग हाऊस दिल्ली 1982ए पेज नं. 921.971
6 अली अहमद 1995 ‘‘क्वालिटी आॅफ इन नार्थ परगना वेस्ट बंगाल; ए जियोग्राफिकल प्रेसपेक्टीव’’ स्पेक्ट्रेक्ट गअपप इंडियन जियोग्राफी कांग्रेस एन.ए.जी.आई., दिसंबर
7 इंदिरा हिरबे, दर्षनी महादेवी ;1996द्ध: ‘‘क्रिटिक आॅफ जी. डी. आई टूर्वडस एन एलटरनेटिव,’’ इकोनाॅमिक एण्ड पाॅलिटिकल विकली।
8 रे. अमिताभ ;2000द्ध ‘‘मानव विकास रिपोर्ट एक नजर’’ योजना जुलाई 1
9 पांडे, बी.एन. ;2001द्ध: बिहार भागलपुर जिले के खैरनार जनजाति में भू्रण एवं षिषु मृत्युुदर, आदिवासी स्वास्थ्य पत्रिका, जनवरी, अंक 11
10 वाजपेयी डाॅ. शारदा, ‘‘छत्तीसगढ़ में मानव संसाधन का मात्रात्मक एवं गुणात्मक विष्लेशण, शोध, उपक्रम, अंक 30 अक्टूबर 2010 छत्तीसगढ़ शोध संस्थान, 370 सुंदरनगर रायपुर (छत्तीसगढ़़)
11 मानव संसाधन विकास मंत्रालय, वार्षिक रिपोर्ट 2000.10, नई दिल्ली, 2010
12 प्रो. लाल एस.एन., डाॅ. एस के. लाल - भारतीय अर्थव्यवस्थ सर्वेक्षण तथा विष्लेेषण, पृृश्ठ-1.3
13 भारत झुनझुनवाला-भारतीय अर्थव्यवस्था, समीक्षात्मक अध्ययन
14 राज कपिला, उमा कपिला - भारतीय अर्थनीति
15 डाॅ. ओ.पी. शर्मा - भारतीय अर्थव्यवस्था: नई शताब्दी में
16. Desai, M. (1991). Human development: concept and measurement, European Economic Review 35.
17. Dasgupta, P. and Weale, M. (1992). On measuring the quality of life, World Development 20(1).
18. Rizvi, Firdaus Fatima (2006) “Social Inequality and Human Development”, in Pant, S.K. (ed.), Human Development: Concept and Issues in the context of Globalisation New Delhi: Rawat Publications.
19. Government of India (2010): Education in India: 2007-08 Participation and Expenditure, Report No. 532 (64/25.2/1), National Sample Survey Organization, Ministry of Statistics and Programme Implementation, New Delhi.
20. Human Devolvement Index of India 2001-2011
21. Census Of India 2001-2011