ABSTRACT:
किसी भी उत्पादित फसलों में निवेश का मूल्य एवं उत्पादित फसलों के मूल्य का अंतर ही कृषकों का लाभ होता है। लाभांश में वृद्धि, कृषि में निवेश के वृद्धि से धनात्मक संबंध होता है। निवेश में वृद्धि से उपज में वृद्धि होगा। क्षेत्र में मूल्य निवेश के अन्तर्गत मानव श्रम, पशु शक्ति, उर्वरक, खाद एवं बीज प्रमुख अवयव है। अध्ययन क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति कृषिकों के द्वारा कृषिकों परंपरागत कृषि में मानव श्रम एवं पशु शक्ति, उर्वरक तथा बीजों के लिए पूँजी नियोजन, कृषि व्यवस्था में प्रमुख अवयव होता है, इसके अलावा कृषि उपकरण एवं सिंचाई के साधनों का उपयोग, पूँजी एवं अन्य साधनों पर निर्भर करता है। कृषि भूमि की उर्वरता, वर्षा की नियमितता एवं निश्चितता, तापमान, भू-स्वामित्व, जोत का आकार, आदि भी कृषि निवेश-निर्गत को प्रभावित करता है।
Cite this article:
रामेश्वर प्रसाद ठाकुर’ सरला शर्मा. दुर्ग-राजनांदगाँव उच्च भूमि में अनुसूचित जनजाति कृषकों में कृषि निवेश-निर्गत एवं भूमि निर्वहन क्षमता. Int. J. Ad. Social Sciences 2(2): April-June, 2014; Page 114-121.
Cite(Electronic):
रामेश्वर प्रसाद ठाकुर’ सरला शर्मा. दुर्ग-राजनांदगाँव उच्च भूमि में अनुसूचित जनजाति कृषकों में कृषि निवेश-निर्गत एवं भूमि निर्वहन क्षमता. Int. J. Ad. Social Sciences 2(2): April-June, 2014; Page 114-121. Available on: https://ijassonline.in/AbstractView.aspx?PID=2014-2-2-9
REFERENCES:
Agarwal, K (1983) "An Irrigation Geography of Madhya Pradesh” unpublished Ph.D. Thesis, Jiwagi University Gwalior (MP)
Amar, N.O. (1985): ``Impact of New Technology Agricultural Production in Aligarh District" National Geographer, Vol. XXI, pp-48-53.
Bose, Arati (1981):"Land and utilization of land as Analysis of Agricultural Region analysis and its effect on farm size and production" Indian journal of
Regional Science, Vol. XIII, No. 2, pp-124-139.
ICMR (1991):``Nutritive value of Indian foods” Hyderabad.
Singh, B (1968):"The Availability of Calories food in the Block Baraut District Meerut" The Geographical Observer, Vol-4, pp-66-80.
Chisholm, M (1966): ``Rural settlement and land use : An essay in Location”, London, hutchinson
Stamp,L.D.(1955): “Manand the land” New Naturalist Series, London, collins