ABSTRACT:
इस अध्ययन का मूल उददेष्य योजना से मिलने वाले लाभ का अध्ययन करना है तथा आवष्यक सुझाव देना है । अधिनियम का मूल उदेष्य ग्रामीण इलाकों के ऐसे प्रत्येक परिवार को एक वित्त वर्ष के दौरान कम से कम 100 दिन का गांरटीशुदा रोजगार उपलब्ध कराना है जिसके वयस्क सदस्य अकुशल शारीरिक श्रम करने को तैयार हैं ताकि ग्रामीण भारत में रोजगार सुरक्षा की स्थिमित को और बेहतर बनाया जा सके। रोजगार गारंटी से उत्पादक संपदाओं का निर्माण करने पर्यावरण की रक्षा करने, ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण, ग्राम से शहरों की ओर होने वाले पलायन पर अंकुश लगने और सामाजिक समानता सुनिश्चित करने में सहायता मिलेगी। आवश्यकता इस बात की है कि भ्रष्टाचार को रोका जाय योजना में पारदशर््िाता हो तथा जनता भी जागरुक हो तभी योजना का लाभ निचले स्तर के लोगों को मिल सकता है।
Cite this article:
अर्चना सेठी. मनरेगा: योजना एक लाभ अनेक. Int. J. Ad. Social Sciences 2(2): April-June, 2014; Page 122-127
Cite(Electronic):
अर्चना सेठी. मनरेगा: योजना एक लाभ अनेक. Int. J. Ad. Social Sciences 2(2): April-June, 2014; Page 122-127 Available on: https://ijassonline.in/AbstractView.aspx?PID=2014-2-2-10